Type Here to Get Search Results !

Ad Code

Bihar Sachivalay Sahayak Vacancy 2022 l Bihar Staff Selection Commission BSSC बिहार सचिवालय सहायक,डाटा एंट्री Vacancy 2022 l

 

Bihar Sachivalay Sahayak Vacancy 2022 l Bihar Staff Selection Commission BSSC बिहार सचिवालय सहायक,डाटा एंट्री Vacancy 2022 l




बिहार सचिवालय सहायक बहाली - के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती सचिवालय सहायक से लेकर अन्य बहुत सारे पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है |


तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


 Important Dates 

Start Date For Online Apply :- 14/04/2022

Last date for Online apply :- 17/05/2022

फीस :- 

General/OBC/EWS :- 540/-

SC/ST/PH :- 135/-

Payment mode :- Online

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ

Bihar Sachivalay Sahayak Vacancy 2022 Post details


Total Number of post

BSSC 3rd Graduate Level Combined Competitive Exam Various Post 2187


Post Details:


Post name Number of post

सचिवालय सहायक (सामान्य प्रसाशन विभाग) 1360

योजना सहायक (योजना एवं विकास विभाग) 125

मलेरिया निरीक्षक (स्वास्थ्य विभाग) 74

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड -C (वित्त विभाग) 02

अंकेक्षक (कार्यालय निबंधक ,सहयोग समिति ) 256

अंकेक्षक (अंकेक्षक निदेशालय) 370


Sachivalay Sahayak Vacancy 2022 Education qualification 

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ

सचिवालय सहायक (सामान्य प्रसाशन विभाग) :- स्नातक 

योजना सहायक (योजना एवं विकास विभाग) :-स्नातक 

मलेरिया निरीक्षक (स्वास्थ्य विभाग) :- विज्ञान संकाय में स्नातक या समकक्ष

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड -C (वित्त विभाग) :- स्नातक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA अथवा बी.सी.ए. /बी.एस.सी. (आई.टी.) या उसके समकक्ष

अंकेक्षक (कार्यालय निबंधक ,सहयोग समिति ) :- स्नातक (गणित) के साथ अथवा वाणिज्य स्नातक

अंकेक्षक (अंकेक्षक निदेशालय) :- स्नातक (वाणिज्य अर्थशास्त्र सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय से स्नातक)


Age limit


Minimum age limit :- 21 years.

Maximum age limit for male :- 37 years.

Maximum age limit for female :- 40 years.


Pay scale:- 

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ

सचिवालय सहायक (सामान्य प्रसाशन विभाग) :- लेवल-7 

योजना सहायक (योजना एवं विकास विभाग) :-लेवल-7 

मलेरिया निरीक्षक (स्वास्थ्य विभाग) :-लेवल-7 

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड -C (वित्त विभाग) :-लेवल-6 

अंकेक्षक (कार्यालय निबंधक ,सहयोग समिति ) :- लेवल-5 

अंकेक्षक (अंकेक्षक निदेशालय) :-लेवल-5 


Download Notification      For Online Apply    Official Website

BSSC Recruitment: बिहार में सचिवालय सहायक सहित कई पदों के लिए बंपर भर्ती, कैसे  करें अप्‍लाई !

हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ दबाएँ

BSSC Bharti News बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्‍य कर्मचारी चयन आयोग बंपर बहाली का मौका लेकर आया है। सचिवालय सहायक सहित विभ‍िन्‍न पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। BSSC Exam 2022 Update: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में जुटे युवाओं में बिहार में शानदार मौका सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर बहाली निकाली है। आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए विज्ञापन संख्‍या 01/2022 के जरिए सचिवालय सहायक सहित अलग-अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन आनलाइन दाखिल किए जाएंगे। आवेदक को परीक्षा की अंतिम तिथि तक किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की डिग्री हासिल होना जरूरी है। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए कुछ अत‍िरिक्‍त शर्तें भी रखी गई हैं। 

14 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्र‍िया 14 अप्रैल से 17 मई तक चलेगी। आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध रहेगा। सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को परीक्षा शुल्‍क के तौर पर 540 रुपए देने होंगे। इस परीक्षा में बिहार के बाहर के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षण का लाभ केवल बिहार के युवाओं को ही मिलेगा। 

यह चयन प्रक्रिया 2187 पदों के लिए होगी। इसमें 880 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। सर्वाधिक 1360 पद सचिवालय सहायक के हैं। इसके अलावा डाटा इंट्री आपरेटर, योजना सहायक, मलेरिया निरीक्षक और अंकेक्षक जैसे पदों के लिए यह विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। 

42 वर्ष आयु तक वालों को मौका

इन पदों के लिए न्‍यूनतम 21 वर्ष उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। सामान्‍य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। कुछ आरक्षित वर्गों को 42 वर्ष तक की भी छूट है। आयु सीमा की गणना एक अगस्‍त 2021 के आधार पर की जाएगी। हालांकि, इसमें वैसे उम्‍मीदवारों को भी मौका मिलेगा, जो एक अगस्‍त 2015 को अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत आते हों, बशर्ते उन्‍होंने इस तारीख तक वांछित शैक्षणिक योग्‍यता अर्जित कर ली हो। आवेदन करने से पहले रंगीन लिंक पर क्लिक कर जानकारी पार्प्त कर सकते है ! 

प्रिंट कर रख लें आवेदन की प्रति 

आयोग का कहना है कि सभी रिक्तियां औपबंधिक हैं। उसमें कमी या वृद्धि की जा सकती है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए कम से कम अभ्यर्थी को स्नातक होना जरूरी है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में आरक्षण के लिए किए गए दावा ही मान्य होगा।अभ्यर्थी अपना आवेदन नंबर, पंजीयन नंबर एवं राल नंबर को सुरक्षित रखेंगे। आवेदक अपने आवेदन की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे। उसमें बाद में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। 


  patna-city-education #news #state #BSSC Advertisement 2022 #BSSC Recruitment 2022 #Bihar Staff Selection Commission #Sarkari Naukari in Bihar #Bihar Me Government job #Government job in Bihar #BiharCommonmanissues #BiharNews #BiharKaNews #News #NationalNews #Bihar news


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies